भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुबई से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका के साथ नाश्ते का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही कोहली ने यह तस्वीर शेयर की, वैसे ही इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. फैन्स जमकर इस क्यूट तस्वीर को पसंद कर रहे हैं.
फोटो में नन्ही वामिका, पापा विराट और मम्मी अनुष्का के साथ बैठकर ब्रेकफास्ट करती दिख रही हैं. वामिका के लिए स्पेशल चेयर लगायी गयी है. ये फोटो फैंस को कितना पसंद आ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोटो को दो घंटे में ही तीन मिलियन यानी तीस लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे. इससे पहले अनुष्का ने अष्टमी पर वामिका की अपने साथ एक क्यूट फोटो शेयर की थी, जो वायरल हो गई थी. विराट और अनुष्का इन दिनों T-20 वर्ल्ड कप की वजह से दुबई में हैं.
ये भी पढ़ें : Hum Do Hamare Do: स्कूटी पर प्रमोशन करते दिखे राजकुमार राव और कृति सेनन, देखिए वीडियो