बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) रिलीज होने के लिए तैयार है. कृति और राजकुमार राव इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में दोनों बहुत ही अनोखे अंदाज में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आए.
दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटी का सहारा लिया. रंग बिरंगे स्कूटर पर बैठे हुए इन दोनों सितारे का रंगीला अंदाज फैंस को खूब भाया. इस फिल्म में कृति और राजकुमार के अलावा परेश रावल और रत्ना पाठक भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म दीवाली से पहले 29 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Sooryavanshi: 'आइला रे आइला' गाने का टीजर हुआ रिलीज, फिल्म को बिना कट मिला U/A सर्टिफिकेट