Sourav Ganguly, ICC: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को ICC मेन्स क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. गांगुली हमवतन अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जो 9 सालों तक इस पद पर बने रहने के बाद हट गए.
बता दें कि इस क्रिकेट कमेटी के पास प्लेइंग कंडीशन और खेल से जुड़े नियम कानून बनाने की जिम्मेदारी रहती है. जैसे कुंबले के मुखिया रहते हुए ही DRS को लेकर फैसला हुआ था. फिर कोरोना के बाद खेलने से जुड़े नियम भी क्रिकेट कमेटी ने ही बनाए थे.
सौरव गांगुली की नियुक्ति पर ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने एक बयान में कहा, ‘मुझे ICC मेन्स क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर प्रसन्नता हो रही है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के तौर पर और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट फैसले लेने में मदद मिलेगी.’
ये भी पढ़ें| भारत अगले 10 सालों में 3 World Cup और 1 चैंपियंस ट्रॉफी की करेगा मेजबानी, जानें पूरा शेड्यूल