इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. कोलकाता (KKR) की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तीन मेंबर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को हुए टेस्ट में यह बात सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि बाकी सदस्य फिलहाल दिल्ली में है और वे नेगेटिव हैं. बता दें कि कोविड-19 के मामले सामने आने के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है.