बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा के कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर (Maheep Kapoor corona) और डिजाइनर सीमा खान (Seema Khan corona) की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये सभी काफी अच्छी दोस्त हैं और ये चारों ही 8 दिसंबर को फिल्म निर्माता करण जौहर के मुंबई स्थित घर में एक डिनर पार्टी में शामिल हुईं थी. हालांकि, करण जौहर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही करीना कपूर खान क्वारंटीन हैं. BMC ने उनके घर के बाहर नोटिस लगा दिया है. बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग कैंप भी लगा दिया है. जहां इस दौरान इन दोनों के कॉन्टेक्ट में आए लोगो का आरटी पीसीआर कराया जाएगा.
मंगलवार की सुबह, बीएमसी कर्मचारी फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पर पहुंचे और उसे सैनेटाइज किया. इससे पहले, बीएमसी ने करीना और अमृता की सील की गई इमारतों को सैनेटाइज किया था.
ये भी देखें :Parineeti Chopra करने जा रही हैं टीवी में डेब्यू, मिथुन और करण जौहर के साथ आएंगी नजर