बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) छोटे पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस ने टीवी रियलिटी शो 'हुनरबाज: देश की शान' (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) को जज करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. वो जल्द ही निर्देशक-निर्माता करण जौहर (Karan Johar) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty ) के साथ इस शो में जज के तौर पर नजर आएंगी.
मिथुन और करण के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए, परिणीति ने लिखा 'टीवी के लिए मेरा प्यार कितना है, ये मैं जानती हूं. मुझे लाइव ऑडियंस के साथ स्टेज पर जाना पसंद है. लोगों से मिलना और उनकी कहानियां सुनना अच्छा लगता है. अभी तक बस एक बढ़िया शो का इंतजार था.' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस दुनिया के दिग्गजों करण और मिथुन दा के साथ जज पेनल का हिस्सा बनूंगी.'
'हुनरबाज : देश की शान' जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ और रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' (Animal) में नजर आएंगी.
ये भी देखें :फिल्म '83' का नया गाना 'Bigadne De ' हुआ रिलीज, क्रिकेट फील्ड में खिलाड़ियों के जज्बे को दिखाता है सॉन्ग