भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे ही दिन 317 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस हार की खबर को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन पचा नहीं पा रहे हैं. पीटरसन ने टीम इंडिया को जीत के बाद तंज कसते हुए बधाई दी है. पीटरसन ने ट्वीट किया, 'बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड बी को हराने के लिए.' पीटरसन ने इस ट्वीट में ये बताने की कोशिश की है कि इंग्लैंड ने अपने अहम खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया इसीलिए भारत जीत गया.