पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान अब सड़कों पर आ गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद शुक्रवार को बीजेपी नेता और केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्कूटी पर दिखाई दीं. स्मृति ईरानी ने 24 परगना जिले के पंचपोटा में एक रोड शो किया. ये रोड शो बाइक रैली के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें स्मृति ईरानी खुद स्कूटी चलाकर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार किया. इस दौरान उनके साथ रूपा गंगुली के साथ कई बड़े नेता मौजूद दिखे. इस रोड शो में जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिली.
बता दें कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सीएम ममता बनर्जी भी स्कूटी की सवारी कर चुकी हैं. वो गुरुवार को स्कूटी पर सवार होकर सचिवालय पहुंची थीं.