PM मोदी को लिखी सोनिया गांधी की चिट्ठी के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब देवेंद्र फडणीस ने सोनिया गांधी को खत लिखा है. जिसमें उन्होंने महामारी से निपटने को लेकर मोदी सरकार का बचाव तो महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार पर निशाना साधा है. फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली उद्धव सरकार महामारी से निपटने में नाकाम रही है. राज्य को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है और कोरोना से होनेवाली मौत का आंकड़ा छिपाया ेजा रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'यह पब्लिक है सब जानती है'. इसके अलावा फडणवीस ने सोनिया गांधी से कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना स्थिति की जांच करने को कहा है. साथ ही उन्होंने ऐसे वक्त में केंद्र की आलोचना करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि जनता के साथ खड़ा होने का है.