हाल ही में टेस्ट टीम के नए उपकप्तान बनाए गए रोहित शर्मा इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि इस टेस्ट सीरीज में भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोकने वाले मयंक अग्रवाल का बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना तय माना जा रहा है.
क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक? अजहरुद्दीन ने विराट कोहली के फैसले पर उठाए सवाल
देखना यह दिलचस्प होगा कि सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में मयंक के जोड़ीदार के तौर पर टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा दिखाती है. इस पोजीशन के लिए तीन दावेदार नजर आ रहे हैं, जिसमें सबसे पहला नाम केएल राहुल का है. राहुल की हालिया फॉर्म और अनुभव उनके पक्ष में जा सकता है. वहीं, रोहित की जगह टीम में शामिल किए गए प्रियांक पांचाल भी एक विकल्प होंगे, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेल चुके हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम हनुमा विहारी को भी आजमा सकती है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज साउथ अफ्रीका टूर पर इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाकर लौटा है.