बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भी बीजेपी ने एक बार फिर 'सोनार बांग्ला' के सपने को दोहराया है. रविवार को नतीजे आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलीप घोष समेत कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत पार्टी बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी विचारधारा का विस्तार और 'सोनार बांग्ला' के सपने को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनादेश का सम्मान करती है और बंगाल की जनता के प्रति आभार प्रकट करती है. नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट में बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए असम और पुडुचेरी की जनता का भी धन्यवाद किया है.