हनुमा विहारी और आर अश्विन की शानदार बल्लेबाजी ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सोमवार सुबह जब पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो अधिकतर फैंस को इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी. मगर फिर चोट से जूझ रहे हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने जो किया, वो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. भारत ने पांच चोटिल खिलाड़ियों के साथ यह मैच ड्रॉ करा लिया जो किसी जीत से कम नहीं है.मैच के बाद अश्विन की पत्नी प्रीति ने ट्विटर पर लिखा है कि स्पिनर की हालत आज सुबह तक ऐसी नहीं थी कि वो सीधे खड़े भी हो सकें. वे लिखती हैं कि अश्विन ने जो किया है, उससे वे 'हैरान' हैं. पत्नी का ट्वीट पढ़कर अश्विन भी काफी भावुक हो गए.