उत्तराखंड (Uttrakhand) के बाद अब कर्नाटक बीजेपी (Karnataka BJP) में घमासान शुरू हो गया है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yedyurappa) को हटाने की मांग तेज हो गई है. बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल यत्नाल (Basangouda Patil Yatnal) ने ये कह कर विवाद पैदा कर दिया है कि आगामी चुनाव से पहले राज्य में पार्टी को बचाने के लिए बीएस येदियुरप्पा को CM पद से हटाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly election) के बाद कर्नाटक में भी बदलाव होगा. बीजेपी विधायक (BLP MLA) ने कहा कि राज्य में बीजेपी को जिंदा रखने के लिए CM का चेहरा बदलना ही होगा और CM जरूर बदले जाएंगे. उन्होंने कहा कि BJP उनके साथ चुनाव लड़ती है, तो हार तय है.