विधानसभा चुनाव से ऐन पहले तमिलनाडु में BJP की सहयोगी AIADMK ने विवादास्पद नागरिकता संशोधन कानून पर अपना स्टैंड बदल लिया है. हालांकि पार्टी ने दिसंबर 2019 में संसद में CAA का समर्थन किया था, उसके 11 सांसदों ने राज्यसभा में इसके हक में वोटिंग की थी. अब चुनाव से ठीक पहले अपने घोषणापत्र में अन्नाद्रमुक ने लिखा है कि वो नागरिकता संशोधन कानून पर पीछे हटने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाती रहेगी. वहीं राज्य में AIADMK की छोटी सहयोगी BJP भी इसका कोई विरोध नहीं कर रही. सीएम पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि अन्नाद्रमुक अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने वाली सरकार है, इसलिए हमने अब इसे वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का फैसला लिया है.