वानखेड़े के मैदान पर एजाज पटेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. मुंबई में जन्मे इस कीवी खिलाड़ी ने टेस्ट के दूसरे दिन जहां एक पारी में 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा किया तो भारत की दूसरी पारी में भी न्यजीलैंड के स्पिनर का जादू सर चढ़कर बोला. एजाज ने दूसरी इनिंग में चार विकेट अपने नाम किए और वानखेड़े में इयान बॉथम का 41 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
एजाज ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 14 विकेट चटकाए और वह भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम था, जिन्होंने 1980 में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट में 106 रन देकर 13 विकेट झटके थे. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एजाज कीवी टीम की तरफ से एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से बेस्ट बॉलिंग फिगर रिचर्ड हेडली के नाम है, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 15 विकेट चटकाए हैं.