भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर एक बार फिर विराम लगाया है. उनसे जब पूछा गया कि पहले टेस्ट में खिलाड़ियों की ‘बॉड़ी लैंग्वेज’ सकारात्मक नहीं लग रही थी, क्या ऐसा कप्तानी में बदलाव के कारण था? इसके जवाब में उन्होंने कहा खेल में जब आपकी ऊर्जा थोड़ी कम हो जाए तो ऐसा होता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह कप्तानी में बदलाव के कारण हुआ है. मैंने पहले भी कहा है कि विराट कोहली हमारे कप्तान हैं और रहेंगे. रहाणे ने आगे कहा कि अगर आप खोद कर कुछ मसाला निकालना चाह रहे हैं तो, दुर्भाग्य से आपको वह नहीं मिलेगा.