टीम इंडिया के वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने कहा कि चौथे टेस्ट की पिच भी दूसरे और तीसरे टेस्ट की पिच की तरह ही टर्न वाली होगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे ने कहा कि मुझे लगता है कि तीसरे टेस्ट की तुलना में चौथे टेस्ट की पिच भी समान ही रहेगी. रहाणे ने कहा कि संभव है कि आखिरी टेस्ट में हालात ज्यादा मुश्किल नहीं रहेंगे क्योंकि पिछला टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था और अब मुकाबला रेड बॉल से होना है. रहाणे के मुताबिक लाल बॉल की तुलना में पिंक बॉल विकेट पर ज्यादा तेज आ रही थी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला चार मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा.