समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर मंगलवार को संसद में पलटवार किया. लोकसभा में अखिलेश ने पीएम मोदी को याद दिलाया कि देश ने आंदोलन के जरिए ही स्वतंत्रता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता बने क्योंकि उन्होंने अफ्रीका, देश और विश्व में आंदोलन किया. सपा प्रमुख ने कृषि कानूनों पर सरकार को फिर घेरा और कहा कि आपने किसानों के लिए कानून बनाया और किसान कह रहे हैं कि उन्हें ये मंजूर नहीं, तो फिर आप इसे वापस क्यों नहीं लेते. अखिलेश ने कहा कि ये कानून कॉरपोरेट के लिये बनाए गए हैं.
अखिलेश यादव ने फिर प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'आंदोलनजीवी' कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि ''अब जो लोग घर घर जाकर चंदा ले रहे हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं हैं''?