किसान आंदोलन के बीच सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर शायराना अंदाज में हमला बोला है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें.'' इसके साथ ही अखिलेश ने कहा बीजेपी सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वो सीधे-सीधे अन्नदाताओं का अपमान है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सरकार कानूनों पर रोक लगाए नहीं तो कोर्ट इनपर स्टे लगाएगा.