सोमवार को किसान यात्रा निकालने पर अड़े समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ अब प्रशासन ने FIR किया है. अखिलेश के अलावा 28 और लोगों पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि सोमवार को अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के समर्थन में किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें कन्नौज जाने से रोक दिया और हिरासत में ले लिया था. इस दौरान उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई थी.