समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मंगलवार को बाघम्बरी मठ पहुंचे. यहां अखिलेश ने महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) को श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने कहा कि महंत गिरी के परिवार के साथ-साथ हम सब दुखी हैं. मैं उनको याद करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं. उनके अनुयायियों, साथियों और सहयोगियों को इस क्षति पर जो दुख हुआ उसे सहन करने की शक्ति मिले.
अखिलेश यादव ने इस मामले में हाईकोर्ट (High court judge) के मौजूदा जज से जांच कराने की मांग की है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आए. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का देवलोकगमन आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.