चेपॉक की पिच को स्पिनर्स के लिए अनुकूल बताए जाने पर डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. पटेल ने कहा कि जब हमें विदेशी सरजमीं पर ग्रीन पिच पर खेलना होता है तो हम शिकायत नहीं करते हैं. अलग अलग जगह अलग अलग कंडीशन्स होती हैं, इसको लेकर मानसिकता में बदलाव की जरूरत है. पटेल ने कहा कि गेंद सामान्य तरीके से स्पिन हो रही है. दोनों ही टीमें एक ही पिच पर खेल रहीं हैं और रन बन रहे हैं, इसलिए ये कहना कि ये पिच खराब है ये सही नहीं है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से सबसे खराब पिच करार दिया था.