अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को पेटा (PETA) इंडिया ने 2021 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी हस्तियों का खिताब दिया है.
ये भी देखें:Salman Khan के साथ रोमांस करने के लिए तैयार हैं Katrina Kaif, जल्द शुरू करेंगी टाइगर 3 की शूटिंग
भूमि पेडनेकर एक साल पहले शाकाहारी बन गईं थी, उन्होंने कहा था कि उन्हें मांस खाने में अच्छा फील नहीं हो रहा था. मोस्ट ब्यूटीफुल वेजिटेरियन सेलेब्रिटी का खिताब जीतने वाली भूमि अपनी हेल्थ का कितना ध्यान रखती हैं. ये बात किसी से छुपी नहीं हैं. भूमि की वेट लॉस जर्नी कई मायनों में खास है. 4 महीने में 21 किलो वजन कम करने वाली भूमि की वेट लॉस जर्नी आज भी लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई है.
इसमें कोई शक नहीं कि 54 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट सिलेब्रिटीज में से एक हैं. अक्षय उन लोगों में से हैं जो अपनी फिटनेस को बहुत ज्यादा सीरियसली लेते हैं और इसके लिए वर्कआउट के साथ-साथ अपनी डायट पर भी काफी ध्यान देते हैं. अक्षय अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी आए दिन अपनी फिटनेस से रिलेटेड तस्वीरें और विडियोज शेयर करते रहते हैं.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रद्धा कपूर, सोनू सूद, मानुषी छिल्लर, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, विद्युत जामवाल, शाहिद कपूर, रेखा, अमिताभ बच्चन और फुटबॉलर सुनील छेत्री जैसी प्रमुख हस्तियों को इस उपाधि से सम्मानित किया गया है.