विक्की कौशल(Vicky Kaushal)शादी के बाद अपने काम पर लौट गए हैं. अब उनकी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)भी शूटिंग पर लौटने की तैयारी कर रही हैं. कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग दिल्ली में शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में कैटरीना के साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें:Deepika Padukone की 'गहराइयां' का टीजर रिलीज, देखिए दीपिका का रोमांटिक अंदाज
'टाइगर 3' के लास्ट शेड्यूल के लिए कैटरीना जनवरी मिड में सलमान खान के साथ दिल्ली जाएंगी. ये खास कार्यक्रम 15 दिनों का होगा. सितारों का लुक लीक न हो इसके लिए हाई लेवल पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. कैटरीना की शादी के चलते शूटिंग शेड्यूल को पोस्टपोन कर दिया गया और अब फिल्म के लास्ट सीन्स की शूटिंग होनी है. इससे पहले टाइगर 3 की शूटिंग रूस, तुर्की, ऑस्ट्रिया और मुंबई में की जा चुकी है.