Mere Yaaraa Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का नया गाना 'मेरा यारा' (Mere Yaaraa) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस रोमांटिक सॉन्ग में अक्षय और कैटरीना के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
गाने में अक्षय और कैटरीना की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं रश्मि विराग ने और म्यूजिक कंपोजर हैं कौशिक-गुड्डू-आकाश. इस गाने को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने आवाज दी है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'आइला रे आइला' एक डांस नंबर था जो रिलीज होते ही वायरल हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही फिल्म का तीसरा गाना भी रिलीज किया जाएगा.
रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Kaun Banega Crorepati 13: शो में पहुंचे राजकुमार और कृति, एक्ट्रेस ने किया बिग बी साथ बॉलरूम डांस