अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी अगली फिल्म 'प्रोडक्शन 41' (Production 41 ) की शूटिंग पूरी कर ली है. दोनों सितारों ने फिल्म की पूरी टीम के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही सभी का शुक्रिया अदा किया है. जैकी भगनानी के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है. अगस्त से शुरु हुई इस फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में हुई है.
वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने अगले प्रोजेक्ट आदिपुरुष (Adipurush) की शूटिंग का काम पूरा कर लिया है. ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान, प्रभाष, कृति सेनन और सन्नी सिंह के साथ दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्ट ओम राउत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी है कि सैफ ने अपनी शूटिंग का काम खत्म कर लिया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के सेट से भी कई तस्वीरें फैन्स के लिए शेयर की हैं. तस्वीरों में सैफ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें 'आदिपुरुष' को हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषाओं में 11 अगस्त 2022 को रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Aryan Khan की गिरफ्तारी पर बोलीं तापसी पन्नू, बड़े स्टार के परिवार से होने का फायदा भी...नुकसान भी