तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में आर्यन खान मामले में भी तापसी ने अपना रिएक्शन दिया. एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा कि आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ जो हो रहा है वो एक सेलिब्रिटी होने के पार्सल में मौजूद चीजों का ही एक हिस्सा है. तापसी के मुताबिक ये एक ऐसा बोझ है जो सेलिब्रिटी और उनके परिवारों को ढोना ही होता है. भले ही वो इसे पसंद करें या ना करें.
तापसी ने कहा कि, 'अगर आप एक सेलिब्रिटी के परिवार का हिस्सा हैं तो आपको इसका फायदा भी मिलता है. और साथ ही इसका एक नकारात्मक पहलू भी होता है जिसका आपको सामना करना पड़ सकता है. ये पब्लिक फिगर होने का एक हिस्सा है. और ये हर पब्लिक फिगर के परिवार के साथ भार की तरह होता है. आप इसे पसंद करें या नहीं.'
तापसी ने ये भी कहा कि मैं सोचती हूं कि इतने बड़े स्टारडम लेवल पर आपको पता होना चाहिए कि कितनी नजरें आपके ऊपर हैं. ये ऐसा नहीं होना चाहिए कि ये कहां से आ गया, पता ही नहीं चला. मुझे भरोसा है कि उन्हें पता होगा कि ऐसी चीजों को लेकर क्या-क्या झेलना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : Cruise Drugs Case: निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर NCB की छापेमारी, पहले भी लग चुके हैं आरोप