अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म सूर्यवंशी (sooryavanshi) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनीं फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है
दरअसल बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. इस पोस्ट में पुलिस की वर्दी में अक्षय के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन नजर आ रहे हैं. वहीं इन तीनों के साथ में निर्देशक रोहित शेट्टी भी खड़े हैं. अक्षय ने कैप्शन में लिखा 'बहुत सारे परिवार उद्धव ठाकरे का आज धन्यवाद कर रहे होंगे. महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से एक बार फिर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत देने के लिए आपका आभार. अब किसी के रोके नहीं रुकेगी- आ रही है.
रोहित शेट्टी ने शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी, जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ. बता दें कोरोना के चलते दो बार फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें :Suryawanshi: Katrina Kaif ने फिल्म की शूटिंग के दौरान झाड़ू से की थी Akshay की पिटाई, देखिए वायरल वीडियो