8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एलेक्स कैरी टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे और वह विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे. कैरी को टिम पेन की जगह पर शामिल किया गया है. गौरतलब है कि मानसिक थकान का हवाला देते हुए पेन ने कुछ समय पहले अनिश्चितकाल तक के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से ब्रेक लेने का ऐलान किया था.
भारत अगले 10 सालों में 3 World Cup और 1 चैंपियंस ट्रॉफी की करेगा मेजबानी, जानें पूरा शेड्यूल
पेन के इस फैसले के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान और स्टीव स्मिथ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. एलेक्स कैरी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह कंगारू टीम की ओर से अबतक 45 वनडे और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं. कैरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले 461वें खिलाड़ी होंगे.