Alia Bhatt wishes Ranbir Kapoor on his birthday: एक्टर रणबीर कपूर ने मंगलवार को अपना 39वां बर्थडे मनाया. इस खास मौके पर जहां फैंस और परिवार से लेकर सेलेब्स तक रणबीर को शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं राजस्थान में उनके साथ मौजूद आलिया भट्ट ने भी एक dreamy photo शेयर कर रणबीर को विश किया. आलिया ने कैप्शन में लिखा - Happy birthday my life. फोटो में सनसेट के वक्त आलिया और रणबीर कैमरे की तरफ पीठ करे रोमांटिक अंदाज में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
पहली बार आलिया ने रणबीर के साथ इस तरह फोटो शेयर की है. देखते ही देखते ये पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक घंटे से भी कम वक्त में फोटो को 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे.
इससे पहले अर्जुन कपूर ने एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए रणबीर कपूर को उनके जन्मदिन पर विश किया. साथ ही आलिया भट्ट के लिए एक प्यारा सा मेसेज भी लिखा. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'इस पिक्चर को देखने के बाद ही मुझे अहसास हुआ कि मेरी बर्थडे ब्वॉय के साथ और बेहतर पिक्चर्स होनी चाहिए. आलिया भट्ट मैम आप इस सिलसिले में काम करें.' बता दें रणबीर और आलिया इन दिनों जोधपुर में हैं .
ये भी पढ़ें : अक्षय ने कहा- OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है फिल्म 'अतरंगी रे'