Akshay Kumar on his film Atrangi Re: देशभर में अब सिनेमाघर धीरे धीरे खुलने लगे हैं. थिएटर्स खुलने की तारीख आने के बाद जहां मेकर्स अब सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज प्लान कर रहे हैं, ऐसे में अक्षय-सारा की आने वाली फिल्म अतरंगी रे को लेकर आने वाली खबर दिलचस्प है. एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा है कि फिल्म 'अतरंगी रे' की टीम इसे OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने का प्लान कर रही है. हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है.
आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में धनुष और सारा मुख्य भूमिका में हैं, वहीं अक्षय फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे. पहली बार अक्षय-सारा और धनुष की तिकड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आएगी.
ये भी पढ़ें : Rashmi Rocket : फिल्म का गाना 'घनी कूल छोरी' हुआ रिलीज, तापसी के एनर्जेटिक डांस मूव्स ने जीता फैंस का दिल