राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर बुधवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू ने दिन भर की कार्यवाही के लिए सदन से निष्कासित कर दिया. ये तीनों सांसद किसान आंदोलन के मुद्दे को उठाते हुए वेल में पहुंच गए थे. इस को लेकर वेंकैया नायडू खासे नाराज दिखे और उन्होंने उन्होंने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को बाहर जाने के लिए कहा और सहयोग ना मिलने पर मार्शल्स को बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया.