UAE के बढ़ते टेम्परेचर और T-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए IPL की फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को ज्यादा वर्कलोड से बचाना चाहती हैं. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है, हार्दिक फिलहाल अनफिट हैं, इसलिए वो फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे हैं. रोहित शर्मा को भी CSK के खिलाफ मैच में आराम दिया गया.
मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा- हम अपनी टीम की जरूरत के साथ-साथ टीम इंडिया की जरूरतों को भी ध्यान में रख रहे हैं. उन्होंने कहा- फ्रेंचाइजी बहुत अच्छी तरह से अपने खिलाड़ियों की देखभाल करती है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि पांड्या अगले कुछ मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन फ्रेंचाइजी टीमों ने कहा है कि UAE में अभी काफी गर्मी पड़ रही है इसलिए हम खिलाड़ियों को रोटेट करना चाहते हैं, ताकि उनका वर्कलोड मैनेज हो सके.
ये भी पढ़ें| IPL 2021: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद भी मुसीबत में फंसे KKR के कप्तान मॉर्गन, लगा भारी जुर्माना