नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की चौतरफा निंदा के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने पिच का बचाव किया है. गावस्कर ने कहा कि इसी पिच पर रोहित शर्मा और जैक क्राउली ने अर्धशतक जड़े. गावस्कर के मुताबिक इंग्लैंड रन बनाने के बजाए विकेट बचाए रखने के बारे में सोच रहा था जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. भारतीय स्पिनरों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए गावस्कर ने उन्हें जीत का क्रेडिट दिया. गावस्कर बोले कि भारतीय स्पिनरों ने खास गेंदों का इस पिच पर उपयोग किया.