अमेरिका अपने राष्ट्रपति को चुनने के लिए मंगलवार को वोट करेगा. लेकिन इस बार यूएस, हिंसा की आशंका के बीच इलेक्शन में जा रहा है. ज्यादातर पोल्स बाइडेन को जिता रहे हैं, तो अभी से ट्रंप ने धांधली और कोर्ट की बात करके माहौल बनाना शुरू कर दिया है. वोटरों को वोटिंग से रोकने की भी खबरें आ रही हैं तो जहां वोटिंग हो रही है वहां उन्हें घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. नतीजों में देरी और हिंसा की अभी से आशंका व्यक्त की जा रही है. खबरें हैं कि बहुत से ट्रंप समर्थक बंदूक लेकर वोटिंग के लिए आ रहे हैं. अमेरिकी चुनाव के ताजा हालात जानिए विक्रम चंद्रा के साथ.