History 1 July: आज नेशनल डॉक्टर्स डे है, जो देश के प्रसिद्ध डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है. 1 जुलाई 1882 को बिहार की राजधानी पटना के बांकीपुर में जन्मे डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय ने भारत की आजादी के बाद अपना पूरा जीवन चिकित्सा सेवा को समर्पित कर दिया. वे 1948 से 1962 तक अपने निधन तक लगातार 14 साल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. 1961 में उन्हें भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया. 1962 में अपने जन्मदिन के दिन ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. 1991 में सरकार ने घोषणा की कि 1 जुलाई को हर साल नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाएगा. तब से हर साल 1 जुलाई को पूरे देश में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
1955: 1 जुलाई को SBI की स्थापना हुई
इतिहास के दूसरे अंश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ा है. 27 जनवरी 1921 को बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास को ला दिया गया और एक नया बैंक बनाया गया, जिसे इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया नाम दिया गया.
आजादी के बाद साल 1955 में इंपीरियल बैंक को भारत सरकार ने एक पार्लियामेंट्री एक्ट के तहत अधिग्रहित कर लिया और आज ही के दिन यानी 1 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई.
इसके बाद 1955 में सब्सिडियरी एक्ट आया और देश में स्टेट बैंक के ही अलग-अलग सब्सिडियरी खोले गए. इसके तहत स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर जैसे सहयोगी बैंक बने. हालांकि 1 अप्रैल 2017 को इन सभी बैंकों को भारतीय स्टेट बैंक में मर्ज कर दिया गया. आज स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है और देश के एक चौथाई मार्केट पर इसका कब्जा है.
2017: देश में GST लागू हुआ था
इतिहास का तीसरा अंश GST से जुड़ा है. देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा टैक्स सुधार के रूप में आज ही के दिन 1 जुलाई 2017 को जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को लागू किया गया था. सरकार पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह वस्तु एवं सेवा कर को लेकर आई. नई व्यवस्था लागू होने की खुशी में हर साल एक जुलाई को जीएसटी दिवस के रूप में मनाया जाता है. जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर, एक्साइज ड्यूटी और अन्य कई टैक्स समाप्त हो गए. इनकी जगह जीएसटी ने ले ली. जीएसटी लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी गुड्स एक ही कीमत पर मिलता है.
1 जुलाई का इतिहास-
2018: नई दिल्ली के बुरारी में पुलिस को एक घर से एक ही परिवार के 11 लोगों की लाश मिली थी। इनमें से 10 लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी थी और उनके शव लटके हुए पाए गए थे.
2017: देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू हुआ। इसके तहत देश के अलग-अलग टैक्स सिस्टम को खत्म कर ‘एक देश-एक टैक्स’ की शुरुआत की गई.
1991: सोवियत संघ के पतन के बाद वारसा संधि भंग की गई.
1968: अमेरिका, सोवियत संघ और ब्रिटेन समेत दुनिया के 58 देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए.
1961: भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का आज के दिन जन्म हुआ. 2003 में स्पेस मिशन के दौरान ही एक हादसे में उनकी मौत हो गई.
1933: परमवीर चक्र विजेता भारतीय सैनिक अब्दुल हमीद का जन्म हुआ.
ये भी पढ़ें: History 30 June: 450 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स, Social Media से है आज के इतिहास का कनेक्शन