Hathras Satsang Stampede: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से यूपी के हाथरस में मौत का तांडव देखने को मिला. कई लोगों की जान चली गई...कई जख्मी हुए तो कई बेहोश. लेकिन, अगर आप भी किसी इवेंट में शामिल हुए हैं और वहां भगदड़ मच जाए तो कैसे अपनी जान बचाएं?
ये टिप्स आपके और आपके प्रियजनों के बेहद काम आ सकते हैं.
- सबसे पहले तो आप लोगों को शांत करने की कोशिश करें.
- भागने की कोशिश में कमजोर लोग अक्सर गिर जाते हैं और लोगों के पैरों तले कुचल जाते हैं.
- किसी मजबूत चीज के सहारे रुक जाएं, इधर-उधर कभी नहीं भागें
- भीड़ के साथ निकलने की कोशिश कभी न करें
- भीड़ में धक्का लगने पर आप गिर सकते हैं
- अगर आप किनारे खड़े हैं तो भीड़ के बीच में जाने से बचें.
- भगदड़ के दौरान खुद को शांत रखने का प्रयास करें
- अपने दोनों हाथ किसी बॉक्सर की तरह अपने सीने पर रख लें.
- इससे भीड़ की वजह से आपके शरीर पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा.
- भगदड़ के दौरान आप अपना बैलेंस बनाकर जान बचा सकते हैं. क्योंकि गिरने की वजह से मौत होती है.
ये भी पढ़ें: Hathras: 'महाकाल' के सत्संग में 'काल' का तांडव ! भगदड़ में कई लोगों की मौत, 100 से ज्यादा बेहोश