यूपी BJP और यूपी सरकार (UP CM Yogi Adityanath) के अंदर असंतोष की खबरों के बीच शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (CM Yogi met PM Modi) की. खबर है कि दोनों के बीच पीएम आवास पर ये बैठक करीब 70 मिनट तक चली. इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा - आज आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु पीएम का हृदय से आभार.
यूपी में बीते कुछ वक्त से पार्टी और सरकार के अंदर योगी को लेकर विरोध और असहमति के सुर सुनने की खबरें लगातार आती रही हैं. कोरोना से निपटने के यूपी सरकार के तौर तरीकों पर भी बहुत से सवाल खड़े हुए, लोगों में नाराजगी की वजह से पंचायत चुनाव में भी बड़ी हार हुई. अगले साल चुनाव के मद्देनजर संघ के दत्तात्रेय होसबोले ने इसे लेकर चिंता जताई थी जिसके बाद BJP के सीनियर नेता बीके संतोष ने यूपी जाकर सबसे फीडबैक लिया. इसके बाद योगी ने गुरुवार को अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी और अब पीएम के साथ साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मिले हैं. खबर है कि बैठकों में यूपी सरकार में फेरबदल को लेकर चर्चा हुई.