पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने फिर से CAA का मुद्दा छेड़ा है. दिल्ली वापस लौटने से पहले शाह ने कहा है कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून यानी CAA पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कई काम रूके हुए हैं. सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं. कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जाएगा. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने जोर दिया कि आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का केंद्र के पास अधिकार है. उन्होंने कहा कि टीएमसी को केंद्र सरकार पर उंगली उठाने से पहले नियमों को देखना चाहिए.