भाजपा नेता अमित शाह ने बंगाल चुनाव के लिए पार्टी के मुद्दों की रूपरेखा बता दी है. शुक्रवार को अपने दौरे के दूसरे और अंतिम दिन शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता सरकार पर तुष्टीकरण की सियासत का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी को 10 साल पहले मां-माटी-मानुष के नारे पर वोट दिया गया था, लेकिन 10 साल में ये बातें तुष्टिकरण की सियासत में बदल गई हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा दरअसल तुष्टीकरण के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है.
अमित शाह ने दावा किया है कि इस बार हम बंगाल में 200 सीटें जीतंगे, दरअसल पार्टी ने अपने लिए 200 सीटों का लक्ष्य रखा है. शाह बोले कि ममता बनर्जी का लक्ष्य है कि वो अगले कार्यकाल में अपने भतीजे को यहां का सीएम बना दें, लेकिन जनता मोदी के साथ है.