Amit Shah in Telangana: शुक्रवार को तेलंगाना के निर्मल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को भी निशाने पर लिया और कहा कि जो डरते हैं वो डरें लेकिन बीजेपी मजलिस वालों से नहीं डरती. शाह बोले कि उनकी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती और परिवारवाद से तेलंगाना को मुक्त करने वाली सरकार केवल भाजपा ही बना सकती है.
अपने भाषण में शाह ने राज्य सरकार को भी घेरा और प्रदेश में धर्म के नाम पर दिए गए आरक्षण के मुद्दे को उठाया. शाह बोले कि बीजेपी धर्म के आधार पर दिए गए आरक्षण का पुरजोर तरीके से विरोध करती है. ये संविधान सम्मत नहीं है और इसे तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: नेताओं में तेज हुई जुबानी जंग, राघव चड्ढा ने सिद्धू को बताया 'राजनीति की राखी सावंत'