पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने बंगाल पहुंचे अमित शाह ने शुक्रवार को फिर दावा किया कि इस बार उनकी पार्टी 200 प्लस सीट जीतेगी. शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, और इस दौरान पार्टी को 200 सीटों का टारगेट देते हुए वो बार-बार जीत का दावा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कोलकाता में मतुआ समुदाय के एक आदमी के घर खाना भी खाया. बंगाल में मतुआ समुदाय के 30 लाख वोट हैं, ये बांग्लादेश से आए दलित हिंदू शरणार्थियों का समुदाय है.