बंगाल के चुनावी समर में गर्मी बढ़ गई है. गुरुवार को बंगाल में अमित शाह और ममता बनर्जी में खूब वार पलटवार हुआ. दक्षिण 24 परगना में एक रैली में अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि TMC में 'भतीजा बढ़ाओ प्रोग्राम' चल रहा है. शाह ने TMC पर अपने कार्यकर्ताओं को मारने का भी आरोप लगाया. हालांकि बुधवार रात ही ममता के एक मंत्री पर बम से हमला हुआ है और वो बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
वहीं पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मुझसे बाद में टकराना पहले मेरे भतीजे से ही टकरा कर देख लो. ममता ने अमित शाह को चुनौती दी कि वो किसी भी सीट से मेरे भतीजे के खिलाफ चुनाव लड़ लें, जनता उन्हें समझा देगी. ममता ने अमित शाह से ये भी सवाल किया कि वो ये बताएं कि उनका बेटा जय शाह कैसे BCCI में घुसा? वो कैसे इतनी जल्दी इतना अमीर बन गया?