पांच चुनावी राज्यों को फतह करने के लिए भाजपा जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसी के मद्देनजर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर जाएंगे. खबरों के मुताबिक शाह असम के मार्गरीटा और नाजिरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, इसके बाद वो बंगाल रवाना हो जाएंगे और शाम के समय खड़गपुर में रोड शो करेंगे. वहीं सोमवार को शाह पश्चिम बंगाल के झारग्राम और रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और फिर गुवाहाटी रवाना हो जाएंगे, जहां वो टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हालांकि इस दौरे पर शाह और जेपी नड्डा उन 129 कार्यकर्ताओं के परिवारवालों से भी मिल सकते हैं, जो बीते पांच साल में कथित तौर पर राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं.