बिहार के बाद भाजपा ने पूरा जोर पश्चिम बंगाल को जीतने पर लगा दिया है. पार्टी के तमाम बड़े नेता बंगाल का दौरा कर रहे है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम बाद पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वो अपने दौरे पर टीएमसी के कद्दावर नेता शुभेंदू अधिकारी को बीजेपी में शामिल करा सकते हैं, तो वहीं पूर्वी मिदनापुर में एक किसान के घर जाकर खाना खाएंगे और जनसंपर्क करेंगे. इसके अलावा शाह प्रदेश के मंदिरों में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.