बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है...यही वजह है कि उन्हें महानायक का दर्जा हासिल है...आइए जानते हैं बॉलीवुड के इस डेमी-गॉड के कुछ अनसुने किस्से
बिग बी आर्ट्स में डबल मास्टर्स डिग्री होल्डर हैं, वे इंजीनियर बनना चाहते थे और भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते थे. लेकिन ऐसा न हो सका और उन्होंने कोलकाता में' 500 के शुरुआती वेतन के साथ एक शिपिंग फर्म के कर्मचारी के तौर पर नौकरी शुरू की. कोलकाता में नौकरी के दौरान ही उन्होंने अपनी पहली सेकेंड हैंड कार फिएट खरीदी थी.
अमिताभ का वास्तविक सरनेम श्रीवास्तव है, लेकिन परिवार ने उनके पिता का उपनाम बच्चन अपनाया.
1969 में मृणाल सेन (Mrinal Sen) की बंगाली फिल्म में अपनी आवाज देकर बिग बी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों में बिग बी ने मरीन ड्राइव में कई रातें भी बिताईं
इंडस्ट्री में अपनी खास आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले बिग बी को ऑल इंडिया रेडियो ने उनकी आवाज के कारण खारिज कर दिया था, जहां वह एक न्यूजरीडर के पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गए थे.
1969 में इस मेगास्टार ने 'सात हिंदुस्तानी' (Saat Hindustani)के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके लिए उन्हें 1,000 रूपए मिले थे.
बिग बी ने 1973 में अपनी पहली हिट फिल्म 'ज़ंजीर' से पहले 12 फ्लॉप फ़िल्में दीं.
'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी स्टंट करते समय बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसके बाद 200 अलग-अलग डोनर्स ने उनके लिए ब्लड डोनेट किया था.
साल 2000 में अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस बी का पता चला था. वे मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बिमारी से भी झूझ रहे हैं जो मांसपेशियों की एक दुर्लभ बीमारी है..
बिग बी का घर 'जलसा' (Jalsa) निर्देशक रमेश सिप्पी ने उन्हें भेंट की थी.