Amitabh Bachchan shares throwback photo: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में अमिताभ के अलावा कई बड़े बॉलीवुड सितारे इस फोटो में दिखाई दे रहे हैं. फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, जीतेंद्र भी नजर आ रहे हैं.
अमिताभ ने फोटो के कैप्शन में लिखा है: 'जीतेंद्र..धर्मेंद्र..प्रेम चोपड़ा..शत्रुघ्न सिन्हा और मैं...आजकल ऐसे जमघट बहुत कम देखने को मिलते हैं.' अमिताभ की इस फोटो को फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है. इस पर फैंस अलग अलग कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'सारे लेजेंड एक ही फ्रे में.' दूसरे फैन ने लिखा, 'अब तक की बेहतरीन फोटो.' अमिताभ पुरानी यादों के फोटो फैन्स के बीच शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें : Super Dancer: सेट पर संजय दत्त और शिल्पा ने लगाए खूब ठुमके, देखिए दोनों का ये टपोरी डांस