Twitter Dish: ट्विटर के विरोध में ट्विटर बर्ड को फ्राई कर खाना, आंध्र प्रदेश के एक कांग्रेस नेता को भारी पड़ा है. वैसे वो दिखा तो रहे थे राहुल गांधी के प्रति (Rahul Gandhi) अपना समर्पण भाव, लेकिन उनकी ये हरकत पार्टी को रास नहीं आई. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के नेता और पूर्व सांसद जीवी हर्ष कुमार के बेटे जीवी श्री राज (GV Sri Raj) को पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया. पार्टी का कहना है कि श्री राज ने जो किया उससे पार्टी और राहुल गांधी की छवि खराब हुई.
दरअसल जीवी श्री राज ने ट्विटर द्वारा राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे अकाउंट्स को ब्लॉक करने का विरोध करते हुए ऐसा किया था. जीवी ने कहा था कि वो ट्विटर डिश बनाकर कंपनी के हेडक्वार्टर भी भेज रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav को आया गुस्सा आया, बोले- भाई से बात नहीं करने दे रहे.. वो होते कौन हैं ?