अनिल कुंबले ने टीम इंडिया को हर हाल में पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने की नसीहत दी है. कुंबले ने टीम इंडिया को चेताया कि अगर पहले डे नाइट टेस्ट में टीम हार जाती है तो बाकी बचे तीन टेस्ट विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में काफी मुश्किल भरे होंगे. हालांकि, कुंबले ने टीम इंडिया पर विश्वास जताते हुए कहा कि भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों में काफी धार है. गौरतलब है कि पिंक बॉल क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.