छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी संगीत सेरेमनी में जबरदस्त अंदाज में डांस किया. एक्ट्रेस अपने होने वाले पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ भी कदम से कदम मिलाती नजर आईं. अंकिता के पैर में चोट लगी हुई थी, बावजूद इसके उन्होंने अपने डांस से खूब धमाल मचाया.
इस सेरेमनी में उनके परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे पहुंचे. फिल्म 'मणिकर्णिका' की को-स्टार कंगना रनौत भी अंकिता की संगीत सेरेमनी का हिस्सा बनीं. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर कपल के साथ की कई तस्वीरें और वीडियोज साझा की हैं. कंगना पांच बॉडीगार्ड के साथ सेरेमनी में पहुंची. कंगना ने हैवी ज्वेलरी और लहंगा कैरी किया हुआ था.
कंगना के अलावा अंकिता और विक्की की संगीत नाइट में एकता कपूर, सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी और सृष्टि रोडे भी शामिल हुईं. हाल ही में दोनों की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
ये भी देखें: Ankita Lokhande की शादी की रस्में शुरू, हथेली पर चढ़ा मेहंदी का रंग
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी करने जा रहे हैं. खबर है कि दोनों की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे.